अंतर्राष्ट्रीय बैठक में ताइवान के शिरकत करने पर रोक

डीएन संवाददाता

चीन ने आस्ट्रेलिया में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए ताइवान पर रोक लगा दी है।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


ताइपे: चीन ने आस्ट्रेलिया में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए ताइवान पर रोक लगा दी है। ताइवान के उपविदेश मंत्री जेवियर होउ ने बताया, “चीन अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ताइवान की भागीदारी को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव में ट्रंप के हाथों हार के लिए हिलेरी ने एफबीआई और रूस को ठहराया जिम्मेदार

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, “ताइवान आधिकारिक भागीदार नहीं है। इसे कार्यकारी समूहों और समितियों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।

ताइवान ने इस बैठक में आमंत्रित करने के लिए आस्ट्रेलिया का आभार जताते हुए कहा कि वह उस स्थिति को समझता है जिसके मद्देनजर वह शिरकत नहीं कर सकता। गौरतलब है कि चीन अपनी ‘वन चाइना पॉलिसी’ के तहत ताइवान को मान्यता नहीं देता।










संबंधित समाचार