बैंक फर्जीवाड़ा: साईं इंफोसिस्टम (आई) लिमिटेड का मुख्य प्रबंध निदेशक सुरेंद्र कक्कड़ गिफ्तार

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक फर्जीवाड़ा मामले में साई इंफोसिस्टम (आई) लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक सुनील सुरेंद्र कुमार कक्कड़ को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक फर्जीवाड़ा मामले में साई इंफोसिस्टम (आई) लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक सुनील सुरेंद्र कुमार कक्कड़ को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: डीजेए ने पत्रकारों के लिए की मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा और पेंशन की मांग

ईडी ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। जांच एजेंसी ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कक्कड़ को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपनी कम्पनियों साई इंफोसिस्टम (आई) लिमिटेड एट्रीयम इंफोकॉम प्राइवेट लिमिटेड और क्लिक टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 867.43 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया है। इसके खिलाफ 2018 में पीएमएलए के तहत जांच शुरू की गयी थी।(वार्ता)










संबंधित समाचार