बलरामपुर: विद्युत कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश, कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से लोग त्रस्त हैं। लोकल फाल्ट, रोस्टिंग के नाम पर हो रही बिजली कटौती से जनता हल्कान है। जनता की आवाज को बुलंद करते हुए आज कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: जिले में अघोषित विद्युत कटौती से आज कांग्रेसी आक्रोशित हुये। कांग्रेसियों ने बिजली विभाग परिसर में धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। वहीं विद्युत कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ता बिजली विभाग कार्यालय में एकत्र हुये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अघोषित विद्युत कटौती को बंद करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि प्रदेश भयंकर गर्मी की चपेट में है। विद्यालय में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। वहीं बिजली विभाग ट्रिप के नाम पर अघोषित बिजली कटौती कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: गेंद खेल रहे सात वर्षीय बालक की सांप काटने से हुई मौत, परिवार में छाया मातम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर में 24 घंटे एवं गांव में 18 घंटे बिजली देने की बात कह रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा सरकार में भ्रष्ट हो चुके हैं। भाजपा सरकार न तो महंगाई और न ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगा पा रही है। महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली का रेट है। इसके बावजूद भाजपा सरकार जिले को पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग कटौती पर अंकुश नहीं लगायेगी तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।
उपाध्यक्ष डॉ. प्रतीक मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी केवल गरीबों का बिजली कनेक्शन काटने में लगे हैं। बकाया, बिजली चोरी,ओवरलोड के नाम पर बिजली विभाग के अधिकारी गरीबों का शोषण कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. पंकज गुप्ता, अमरिका प्रसाद कुरील, अवधेश पाल सिंह, अजीत सिंह, राजेश ओझा, केदारनाथ पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ. खलीलुल्लाह, विनोद मिश्रा, विशाल कश्यप, मोहम्मद जमील, हफीजुल्ला सिद्दीकी, शैलेंद्र सिंह शीलू, शाहबाज खान, इजहार अहमद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण