बलरामपुर: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

अपराध के खिलाफ नकेल कसने के लिये चलाये जा रहे पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इश अभियान के तहत पुलिस ने एक ऐसे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूरी खबर..

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। थाना ललिया की पुलिस ने इस अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूर भी बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक रमेश कुमार अपने साथियों के साथ क्षेत्र में गस्त लगा रहे थे, इसी दौरान उन्हें शिवपुरा से लालपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 1 तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 3 मास्टर चाभी बरामद हुई हैं।

अभियुक्त की पहचान हरिराम सोनी पुत्र बंशीधर सोनी निवासी शिवपुरा के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ लगभग 15 मामले पंजीकृत हैं। थाना ललिया, थाना उतरौला, नगर कोतवाली तथा श्रावस्ती जिले के थाना भिनगा, थाना गिलौला व बहराइच के कोतवाली दरगाह में दर्ज मामलों में अभियुकित वांछित है।
 










संबंधित समाचार