Balrampur Property Fraud: देखिए कैसे धोखाधड़ी से हड़पी 9 बीघा जमीन, पुलिस ने खोली फर्जीवाड़े की पोल
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हुए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है, जिसमें पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: बलरामपुर थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में दूसरे व्यक्ति की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौ बीघा 19 बिस्वा जमीन बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेहरा बाजार थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैनामा कराने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि थाना रेहरा बाजार में पीड़ित राजकुमार निवासी ग्राम आगया बुजुर्ग ने सूचना दी कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे उसकी नौ बीघा 19 बिस्वा जमीन बैनामा करवा दी गई है।
फर्जी बैनामा कराने वाले हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
यूपी में बलरामपुर से सिद्धार्थनगर तक बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने तोड़ी 11 अभियुक्तों की कमर
पीड़ित की सूचना पर रेहरा बाजार थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने फर्जी मुकदमे के मामले में अशोक कुमार निवासी जनपद बलरामपुर व गोंडा जिले के छोटका मेघवा बढ़ईपुरवा निवासी दीनानाथ को गिरफ्तार किया।
फर्जी बैनामा करवाने का है गैंग
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अशोक कुमार व दीनानाथ ने बताया कि फर्जी बैनामा कराने का उनका एक गिरोह है। उन्होंने बताया की वह गरीब व सीधे व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते है। उन व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी जमीन बेच कर अच्छी कमाई करते थे।
जांच के आंच से कई दूर
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर किए गए तगड़े इंतजाम
फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन यह जिले में फर्जी बैनामे का ये पहला मामला नहीं है। फर्जी बैनामे करने में कहीं न कहीं सब रजिस्ट्रार से लेकर बयान देने वाले व फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तक दोषी होते हैं। रेहरा बाजार पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह की कड़ी तोड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती है।
बड़े स्तर पर चल रही जांच
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस फर्जी बैनामे करने वाले गिरोह के अंतिम सदस्य तक पहुंचने के लिए बड़े स्तर पर जांच कर रही है। शीघ्र ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।