Ballia Teacher Protest: वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
बलिया में बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर सिविल लाईन स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जारी क्रमिक अनशन के क्रम में रविवार को शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर सिविल लाईन स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जारी क्रमिक अनशन के क्रम में रविवार को शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारइस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया कि जब तक लंबित वेतन का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Ballia: बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने किया NH-31 जाम
वेतन भुगतान की मांग
लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट से शिक्षकों के पक्ष में फैसला आया और शिक्षकों को अतिशीघ्र लंबित वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया। बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत
शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया
ऐसे में शिक्षकों ने आंदोलन का रास्ता चुना और बीते सोमवार से जारी क्रमिक अनशन रविवार को अर्धनग्न के रूप में परिवर्तित हो गया। इस दौरान शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने चेताया कि जल्द से जल्द लंबित वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो इससे भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।