Theft in Ballia: छत के सहारे आंगन में घूसे चोर, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के अखैनी गांव में बुधवार की रात किसी पहर चोरों ने एक मकान में छत के सहारे आंगन में नीचे उतर कर लाखों रुपए के गहने समेत हजारों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: खेजुरी थाना क्षेत्र के अखैनी गांव में बुधवार की रात किसी पहर चोरों ने एक मकान में छत के सहारे आंगन में नीचे उतर कर लाखों रुपए के गहने समेत हजारों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को बृहस्पतिवार की सुबह जगने के बाद हुई। इसके बाद परिजनों ने खेजुरी थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन में जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के अखैनी गांव निवासी व एलआईसी अभिकर्ता विश्राम वर्मा के परिवार के सदस्य प्रतिदिन की भांति भोजन कर बाहर के कमरे में सो रहे थे। इधर, चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और सीढ़ी के रास्ते आंगन में उतर आए और कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बक्सा लेकर चले गए। घर के उत्तर दिशा में करीब आधे किलोमीटर दूर बक्सा का तोड़ उसमें रखा सोने का कंगन, चूड़ी, झुमका, मंगलसूत्र, मांगटिका, हजारों रुपए नकद व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह जगने के बाद हुई।
यह भी पढ़ें |
बलिया: घर से नाराज होकर निकली नाबालिग, रास्ते में मिले दो लड़के फिर...
वही घर से करीब आधे किमी दूर टूटा हुआ बक्सा मिला। परिजनों ने बताया कि बहू की माता का देहांत हो गया था। जिसके श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए बहू गई हुई हुई थी। हम लोग बरामदे के कमरे में सोए हुए थे। जबकि एक व्यक्ति आंगन वाले में एक कमरे में सो रहा था। लेकिन ठंड होने के कारण उसको तनिक भी भनक नहीं ली। पीड़ित ने घटना की सूचना मुकामी पुलिस को दे दिया है।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Ballia: बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने किया NH-31 जाम