आमजगढ़ में निकाली गई कौशल विकास रैली, स्वरोजगार के लिए छात्रों को किया प्रेरित
केंद्र सरकार की योजना कौशल विकास मिशन के 4 साल पूरे होने के मौके पर आमजगढ़ में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों समेत स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया गया।
आमजगढ़: केंद्र सरकार की योजना कौशल विकास मिशन के 4 साल पूरे होने के मौके पर आज यहां स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर जागरूकरता रैली निकालकर छात्रों समेत स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया गया। इस रैली में विद्यालय के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली को एडीएम वित्त बीके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें |
मेरठ में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: बीजेपी को मोदी के मैजिक पर भरोसा
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बीके गुप्ता ने बताया कि कौशल विकास मिशन का उद्देश्य छात्र और छात्राओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार व रोजगार के लिए प्रेरित करना है।