योग दिवस के लिए निकाली गई प्रभात फेरी

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ में सोमवार को योग दिवस की जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई।

योग दिवस की जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
योग दिवस की जागरूकता के लिए निकाली गई रैली


आजमगढ़: पतंजलि योग समिति योग मंच कुंवर सिंह उद्यान की तरफ से सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया गया। सभी योग साधकों ने लोगों से अपील की कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुंवर सिंह उद्यान में योग करें। साथ ही ‘योग करें, निरोग रहे’ का नारा भी लगाया।

यह प्रभात फेरी कुंवर सिंह उद्यान से शुरू हुई। इसके बाद गांधी तिराहा से होते हुए दयानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीराम राम आवास कालोनी, कोल बाज बहादुर मोहल्ला से होते हुए अग्रसेन चौराहे पर खत्म हुई।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

प्रभात फेरी में लोगों से अपील की गई कि अपने स्वास्थ के लिए 21 जून को परिवार के साथ 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प लेंl भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र बनाने का जो योगगुरु बाबा रामदेव ने संकल्प लिया है उसे सफल बनाना हमारा कर्तव्य हैl

यह भी पढ़ें | कानपुर में हजारों स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

लगाए गए ये नारे

प्रभात फेरी में तमाम नारे ‘21 जून चले कुवर सिंह उद्यान’, ‘गांव - गांव जाएंगे, गली- मोहल्ला जाएंगे, सब को योग सिखाएंगे, भारत को स्वच्छ-समृद्ध बनाएंगे’ जैसे नारे लगाए गएl










संबंधित समाचार