जस्टिस एसए बोबडे की वजह से अयोध्या विवाद केस की फिर टली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद केस की एक बार फिर से सुनवाई टाल दी गई है। इस बार सुनवाई जस्टिस एसए बोबडे की वजह से टाली गई है। डाइनामाइट न्यज़ की रिपोर्ट में जानिए वजह...
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद केस की एक बार फिर से सुनवाई टाल दी गई है। इस बार सुनवाई टलने की वजह पांच जजों की बैंच में शामिल जस्टिस एसए बोबडे की गैर मौजूदगी को बताया गया है। सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बैंच इस मामले पर 29 जनवरी को सुनवाई करने वाली थी। लेकिन अब यह सुनवाई टाल दी गई है और कोई नई तारीख भी नहीं बताई गई है।
यह भी पढ़ें |
सबरीमाला: आज भी नहीं हो पाई सुप्रीम कोर्ट में सबरीमाला केस की सुनवाई, जानिये क्यों
बता दें इस मामले की सुनवाई करने वाली बैंच में कुछ दिन पहले ही जस्टिस एसए बोबडे को शामिल किया गया था। इस बैंच में जस्टिस बोबडे के अलावा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दूल नजीर हैं।
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई, जानिये अब तक के ये बड़े अपडेट
सुनवाई के लिए बनाई गई नई बैंच में शामिल जस्टिस भूषण और जस्टिस नजीर पहले भी अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाली तीन सदस्यीय पीठ में रह चुके हैं। लेकिन पिछली संविधान पीठ में यह दोनों जज शामिल नहीं थे।