Road Accident in UP: अयोध्या में बारातियों से भरी कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

डीएन ब्यूरो

विवाह समारोह से लौट रहे बारातियों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की कार हादसे का शिकार (फाइल फोटो)
शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की कार हादसे का शिकार (फाइल फोटो)


अयोध्या: शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही बारातियों से भरी एक कार यहां हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। 

यह हादसा गुरुवार की देर रात थाना पूराकलंदर के गंगोली गाँव के पास हुआ। कार सवार सभी लोग कार के साथ शारदा सहायक नहर में डूब गये।  कार सवार पांच लोग अंबेडकरनगर जिले इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बैरामपुर के रहने वाले थे। अंबेडकरनगर से बारात पूराकलंदर के पूरे पहलवान गांव आई थी। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। दर्शननगर गंगौली मार्ग पर स्थित नहर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिससे सभी लोग पानी में डूब गए। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कार्पियो और बस में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, चार घायल

कार में बैरमपुर गांव निवासी विजय पांडेय, अतुल पांडेय, रवि शर्मा, श्रवण पांडेय व अरविंद कुमार सवार थे। कार के नहर में गिरने से अतुल पांडेय, रवि शर्मा व श्रवण पांडेय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। विजय कुमार पांडेय व अरविंद कुमार घायल हो गये, जिनको इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे की इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने कार को भी नहर से निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में घना कोहरा बना कातिल, अयोध्या में ट्रक और बस की भीषण टक्कर










संबंधित समाचार