Automobile Industry: वैश्विक ऑटोमोटिव कंपनी स्टेलेंटिस के लिए भारत बना प्रमुख केंद्र, पढ़िये ये पूरी रिपोर्ट
वैश्विक ऑटोमोटिव कंपनी स्टेलेंटिस के लिए भारत एक प्रमुख केंद्र बन गया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में स्थित डिजिटल और सॉफ्टवेयर केंद्र उसकी भविष्य की तकनीकी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वैश्विक ऑटोमोटिव कंपनी स्टेलेंटिस के लिए भारत एक प्रमुख केंद्र बन गया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में स्थित डिजिटल और सॉफ्टवेयर केंद्र उसकी भविष्य की तकनीकी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स और फ्रेंच पीएसए ग्रुप के 2021 में विलय के बाद स्टेलेंटिस वजूद में आई थी। कंपनी भारत में इस समय जीप और सिट्रोएन ब्रांड के तहत वाहन बेचती है। भारत में इसके तीन विनिर्माण संयंत्र, दो अनुसंधान एवं विकास केंद्र और दो आईसीटी केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें |
संग्रहालय एक्सपो में डिजिटल यक्षिणी, पालकी, दिल्ली दरबार की कुर्सी समेत जानिये इन ‘स्टार वस्तुओं’ के बारे में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत और एशिया प्रशांत (आईएपी) क्षेत्र के बिक्री, विपणन और क्षेत्रीय संचालन के प्रमुख बिली हेस ने बताया, ''हमारे पास इस क्षेत्र (भारत और एशिया प्रशांत) में 4,000 कर्मचारी हैं, और उनमें से ज्यादातर कर्मचारी यहीं भारत में हैं। हम यहां नौकरियां पैदा कर रहे हैं, दो आरएंडडी केंद्र और दो आईटी केंद्र। इनसे न सिर्फ भारत के लिए रोजगार पैदा हो रहे हैं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए रोजगार के अवसर तैयार हो रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि भारत के बाहर बेचे जाने वाले वाहनों की जांच यहां की जाती है, क्योंकि यहां प्रतिभावान कार्यबल मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
हेस ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के साथ ही भारत एक प्रमुख केंद्र बन गया है। हम विस्तार योजनाओं के तहत उत्पाद और विनिर्माण दोनों पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि स्टेलेंटिस के पास आईटी और सॉफ्टवेयर विकास के लिए हैदराबाद और बेंगलुरु में दो डिजिटल हब तथा चेन्नई और पुणे में दो आरएंडडी केंद्र हैं।