Auraiya Truck Accident: औरैया ट्रक हादसे के बाद यूपी सीएम ने लिया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में 15 लोग घायल हैं। हादसे के बाद संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्रेस को दी गयी सूचना
प्रेस को दी गयी सूचना


लखनऊः शनिवार तड़के 3.30 तीन बजे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। घायलों की अस्पतास पहुंचाया गया है। 

यह भी पढ़ें: औरैया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की हुई मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को फौरन उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

 मुख्यमंत्री ने कानपुर के कमिश्नर और आईजी को निर्देश दिया के वे घटनास्थल का दौरा करें और जल्द से जल्द घटना के कारणों की रिपोर्ट दें। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।










संबंधित समाचार