एटीएस ने 70 लाख के संदिग्ध लेन-देन के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने लगभग 70 लाख रुपये के संदिग्ध बैंक लेनदेन को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक अज्ञात एजेंट सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एटीएस ने 70 लाख के  70 लाख के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
एटीएस ने 70 लाख के 70 लाख के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने लगभग 70 लाख रुपये के संदिग्ध बैंक लेनदेन को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक अज्ञात एजेंट सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत 10 नवंबर को गाजियाबाद के रियाजुद्दीन और बिहार के इज़हारुल हुसैन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अज्ञात एजेंट के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 121-ए (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने या प्रयास करने) के तहत लखनऊ के गोमती नगर में एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एटीएस को पता चला कि केनरा बैंक के एक खाते से एक महीने के भीतर करीब 70 लाख रुपये का लेनदेन किया गया है।

एटीएस ने प्राथमिकी में कहा है कि वह बैंक खाता रियाजुद्दीन के नाम पर था लेकिन इज़हारुल हुसैन इसका संचालन कर रहा था।

जांच के दौरान एटीएस को रियाजुद्दीन के खाते में भारी मात्रा में धन के लेनदेन का पता चला।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा कि एटीएस अधिकारी रियाजुद्दीन और हुसैन के पाकिस्तानी एजेंसी से संबंधों की जांच कर रहे हैं जहां से उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से धन मिल रहा था।

रियाजुद्दीन के पिता अनवर गाजियाबाद के फरीद नगर में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनसे विवाद के बाद रियाजुद्दीन हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे में रह रहा था और वह कभी-कभार ही फरीद नगर आता था।

मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

उप्र एटीएस ने पिछले हफ्ते आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से कथित तौर पर जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था।










संबंधित समाचार