Delhi Politics: ED की रेड पर भड़की आतिशी, BJP को घेरा; जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार उसके नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘‘डराने और चुप कराने’’ की कोशिश कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP नेता आतिशी
AAP नेता आतिशी


नई दिल्लीः दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार उसके नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘‘डराने और चुप कराने’’ की कोशिश कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली में सीएम केजरीवाल के PA समेत AAP नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी 

ED पर लगाए गंभीर आरोप

आतिशी ने कहा कि कुमार और गुप्ता के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के कर्मी सुबह सात बजे से तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अन्य ‘आप’ नेताओं के परिसरों पर और छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले से जुड़े गवाहों और आरोपियों के बयान जबरन तथा धमकी देकर दिलवाए हैं।

मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘आप’ के नेताओं पर छापे मारकर पार्टी को ‘‘डराने और चुप’’ कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है। आतिशी ने कहा कि दो साल की जांच के बावजूद एजेंसियों को कथित आबकारी नीति घोटाले में कुछ नहीं मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है।










संबंधित समाचार