Assam Election Update: असम में दूसरे चरण का मतदान जारी, जानिए वोटिंग को लेकर ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

असम में आज दूसरे चरण का मतदान है जिसके लिए 13 ज़िलों की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जानिए मतदान को लेकर ताजा अपडेट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग
मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग


गुवाहाटी: असम में दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक असम में 63.03% फीसदी मतदान हो चुका है। 

असम की 39 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक असम की 39 सीटों पर 73,44,631 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान करेंगे। इसमें 37,34,537 पुरुष, 36,09,959 महिलाएं और 135 वोटर ट्रांसजेंडर हैं। असम में दूसरे चरण में चार मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं।

असम के दूसरे चरण में चुनाव में भाजपा की साख दांव पर है। इसके अलावा पार्टी के दिग्गज नेता भी अपनी सीट बचाने में जुटे हुए हैं। दरअसल, भाजपा ने वर्तमान मंत्रियों परीमल सुकलावैद्य को ढोलाई, भावेश करलिता को रांगिया, पिजुष हजारिका को जागीरोड और विधानसभा उपाध्यक्ष अमिनुल हक लस्कर को सोनाई से मैदान में उतारा है।










संबंधित समाचार