असोथर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बरामद की गई महंगी चीजें; जानें पूरी खबर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले की असोथर पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: असोथर पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उमाशंकर मौर्य उर्फ डेंगू पुत्र मुन्नीलाल, निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर, थाना राधानगर, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धारा 305(a), 317(4), 331(4) बीएनएस और 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज थे।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, एक अन्य मोबाइल फोन और चोरी की संपत्ति बेचकर बचाए गए 500 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से और भी जांचें की जा रही हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्तता थी या नहीं।










संबंधित समाचार