Naresh Balyan की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दिया ये बयान

डीएन ब्यूरो

आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुलकर सामने आये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल ने किया खुलाशा
अरविंद केजरीवाल ने किया खुलाशा


नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान की तारीख से पूर्व ही सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच शनिवार देर रात आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सियासत और गर्मा गई है। इस मामले को लेकर भाजपा आप पर  हमलावर हो गई है। तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर पलटवार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नरेश बालियान को गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से रिश्तों को लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। गैंगेस्टर कपिल सांगवान के बीच कथित बातचीत के वायरल ऑडियो को लेकर दिल्ली की क्राइम ब्रांच बालियान से लगातार पूछताछ करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉंफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि नरेश बालियान खुद गैंगस्टर की धमकियों के पीड़ित रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Naresh Balyan: विधान सभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

गैंगस्टर बालियान को पहले से धमकी देता रहा है और बालियान ने दिल्ली पुलिस से इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और शनिवार रात उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को गिरफ्तार किया।

अरविंद केजरीवाल ने बालियान द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत भी पढ़कर सुनाई। 

यह भी पढ़ें | New Delhi: पुलिस मुठभेड़ में टिल्लू गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी के लोग दहशत मे माहौल में जी रहे हैं। दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। 










संबंधित समाचार