Arvind Kejriwal: केजरीवाल को बेल या जेल? अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला थोड़ी देर में, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल को बेल या जेल
केजरीवाल को बेल या जेल


नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिये शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट दोपहर 2 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने पर विचार कर सकती है, क्योंकि केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं और यह अलग तरह का विशिष्ट मामला है। 

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसले से ठीक एक दीन पहले कल गुरूवार को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया।

सुप्रीम कोर्ट में दिये गये हलफनामे में ईडी ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने का विरोध किया है। ईडी ने कहा कि चुनाव प्रचार न तो मौलिक अधिकार है और न हीं यह संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में यदि केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाती है तो यह गलत नजीर होगी।

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बड़ी बेंच में सुनवाई तक अंतरिम जमानत










संबंधित समाचार