Arunachal Pradesh: भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर प्रेमा खांडू ने कही ये बात, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पूरी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से सीमा पार से अराजक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पूरी 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने के केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से सीमा पार से अराजक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने के फैसले की घोषणा की थी जिससे सीमा पर प्रचलित मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) वस्तुतः समाप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा होगी सील, बीआरओ करेगा बाड़बंदी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एफएमआर से भारत-म्यांमा सीमा के करीब रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Nyay Yatra:राहुल ने अगवा किये गये व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में मुलाकात की

भारत-म्यांमा सीमा मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरती है और इसे लेकर एफएमआर की सुविधा है। इसे 2018 में भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में पेश किया गया था।

अरुणाचल प्रदेश की 520 किलोमीटर लंबी सीमा म्यांमा से लगती है।

खांडू ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,''हमारी सीमाओं को अचूक बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। म्यांमा के साथ हमारी सीमाओं पर बाड़ लगाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार।''

यह भी पढ़ें: मणिपुर का जनजातीय संगठन भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का करेगा विरोध 

यह भी पढ़ें | अरूणाचल में नहीं लागू हो पाएगा सीएए: पेमा खांडू

खांडू ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अत्याधुनिक निगरानी से अराजक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।

शाह ने मंगलवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार अभेद्य सीमाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने पूरी 1643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया है। बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए सीमा पर गश्त के लिए एक रास्ता भी बनाया जाएगा।'










संबंधित समाचार