भाजपा आईटी सेल के एक और पदाधिकारी ने छोड़ी पार्टी, जानिये क्या है विवाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की आईटी शाखा के सचिव दिलीप कन्नन ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की । एक दिन पहले ही राज्य इकाई की आईटी शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की आईटी शाखा के सचिव दिलीप कन्नन ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की । एक दिन पहले ही राज्य इकाई की आईटी शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया था।
ट्विटर पर ‘भारी मन से’ अपने फैसले की घोषणा करते हुए कन्नन ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने पार्टी की अगुवाई की थी, तब उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि कई नेता भाजपा में शामिल हों।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘ (लेकिन क्या अब) अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने की इस तरह की कोई घटना हुई है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्मल कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई पर कार्यकर्ताओं की ‘निगरानी’ करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ ही घंटे बाद वह अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी से मिलकर उस दल में शामिल हो गये थे।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ सिंह ने बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर स्टालिन के “दोहरे रवैये” पर सवाल उठाया
कन्नन ने कहा, ‘‘ अन्नामलाई का काम उन लोगों को हिकारत की नजर से देखना है, जिन्होंने इतने वर्षों से पार्टी के लिए काम किया है।..’’
इस साल जनवरी में अभिनेत्री से नेता बनीं गायत्री रघुराम के इस्तीफा देने के बाद से कन्नन पार्टी छोड़ने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।