Uttar Pradesh: बेटे, बहू के खराब बर्ताव से परेशान होकर बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम की अपनी एक करोड़ रुपये की जायदाद

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फर नगर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेटे और बहू के कथित खराब बर्ताव से क्षुब्ध होकर अपनी एक करोड़ रुपये मूल्य की जायदाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फर नगर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेटे और बहू के कथित खराब बर्ताव से क्षुब्ध होकर अपनी एक करोड़ रुपये मूल्य की जायदाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, खतौली कस्बे के एक वृद्धाश्रम में रह रहे 80 साल के नाथू सिंह ने बुढ़ाना तहसील के उप रजिस्ट्रार के कार्यालय में दाखिल एक शपथपत्र में कहा है कि उनकी जमीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को दे दी जाए। सिंह ने कहा कि उनके निधन के बाद वहां कोई स्कूल या अस्पताल बना दी जाए। इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के दौरे में बड़ी चूक, मृत कर्मचारी की लगायी ड्यूटी, नपे अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर

उप रजिस्ट्रार पंकज जैन ने सोमवार को बताया कि नाथू सिंह ने पिछली चार मार्च को अपनी वसीयत तैयार करायी है, जिसमें उनके मकान और 10 बीघा कृषि भूमि की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है।

सिंह का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने कई बार उन्हें अपमानित किया। इसी वजह से उन्हें वृद्धाश्रम जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: MMMUT के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को किया सम्मानित

वृद्धाश्रम की प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि नाथू सिंह पिछले करीब पांच महीनों से उनके वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।










संबंधित समाचार