यूपी सरकार के नए महाधिवक्ता बने राघवेंद्र सिंह, जानिये पृष्ठभूमि..

डीएन संवाददाता

देश के जाने-माने अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी कर दिया गया है।

यूपी के नये महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह
यूपी के नये महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह


लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के नए सॉलिसीटर जनरल के नाम ऐलान हो गया है। मशहूर वकील राघवेंद्र सिंह को यूपी का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। हरदोई के शाहाबाद से भाजपा के सांसद रहे राघवेंद्र सिंह अब सूबे की योगी सरकार के महाधिवक्ता होंगे। यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने विजय बहादुर सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राघवेंद्र सिंह को यूपी का महाधिवक्ता नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।


कौन हैं राघवेंद्र सिंह ?
1.    यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले राघवेंद्र सिंह 1977 से वकालत कर रहे हैं
2.    वकालत इन्होंने हरदोई से शुरू की थी, इन्हें वकालत का 40 साल का अनुभव प्राप्त है 
3.    1998 में राघवेंद्र सिंह हरदोई की शाहाबाद सीट से भाजपा सांसद निर्वाचित हुए
4.    2008 में वो अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए
5.    66 वर्षीय राघवेंद्र सिंह 6 साल तक भाजपा के लीगल विंग के राष्ट्रीय संयोजक भी रह चुके हैं

 










संबंधित समाचार