आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम प्राणी उद्यान में जानकी नाम की बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत
विशाखापत्तनम के इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में शनिवार को जानकी नाम की 22 वर्षीय एक बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम के इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में शनिवार को जानकी नाम की 22 वर्षीय एक बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्राणी उद्यान की ‘क्यूरेटर’ नंदनी सलारिया ने बताया कि बाघिन की उम्र औसत आयु से अधिक हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम प्राणी उद्यान में एक और बाघिन की मौत
सलारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पशु समुदाय की प्रिय सदस्य, जानकी नाम की बाघिन अब नहीं रही। जानकी 22 वर्ष की थी, जो बाघों की औसत आयु से ज्यादा है और दुर्भाग्य से, हाल के महीनों में उसका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया था।”
उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय से बीमार बाघिन प्राणी उद्यान प्रशासन के स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों के बावजूद भी ठीक नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सी हैरियर संग्रहालय का उद्घाटन किया, जानिये पूरा अपडेट