Rahul on Vizag Gas Leak Incident: गैस रिसाव की घटना पर राहुल ने जताया शोक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री से गैस रिसाव होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री से गैस रिसाव होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
I’m shocked to hear about the
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.यह भी पढ़ें | सोनिया, राहुल और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने दी छठ की शुभकामनाएं
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
गांधी ने गैस रिसाव की इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “गैस रिसाव की घटना की खबर से बहुत आघात पहुंचा। इस घटना में अपने परिजनों को खोने वाले लोगो के परिजनों के प्रति मै संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना में घायल हुए लोगो के शीघ स्वस्थ होने की कामना है।”
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने उन्नाव की बलात्कार पीड़िता की मौत को बताया मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा नेताओ से इस घटना में प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करने का आग्रह किया है।(वार्ता)