आंध्र प्रदेश के आईटी और उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी का निधन, सीएम ने जताया शोक

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश से बहुत ही दुखद खबर आई है। यहां सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एम गौतम रेड्डी का निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री एम गौतम रेड्डी का निधन (फाइल फोटो )
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री एम गौतम रेड्डी का निधन (फाइल फोटो )


हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के आईटी और उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार सुबह निधन हो गया है। 50 साल के मंत्री का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री एम गौतम रेड्डी राज्य में निवेश लाने के लिए दुबई गए थे। जहां से वो रविवार को वापस हैदराबाद आए थे। रविवार को घर पहुंचे मंत्री सोमवार को अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्‍हें इमरजेंसी की हालत में जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि राज्य मंत्री गौतम रेड्डी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 

अपने कैबिनेट मंत्री के निधन पर आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शोक जताया है। मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त करते सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि वह एक होनहार युवा नेता थे। उन्होंने राज्य के विकास के लिए काफी काम किए है।  

मंत्री एम गौतम रेड्डी अपने पीछे पत्नी श्री कीर्ति, बेटी अनन्या रेड्डी और बेटा अर्जुन रेड्डी को छोड़ गए हैं। बता दें कि वह केएमसी उद्योगों के प्रबंध निदेशक भी थे।










संबंधित समाचार