Good News: इस राज्य में दो दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वालों को संख्या भले ही लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,259 हो गई है लेकिन पिछले दो दिन से इस संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 31 पर बनी हुई है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वालों को संख्या भले ही लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,259 हो गई है लेकिन पिछले दो दिन से इस संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 31 पर बनी हुई है।

सरकार की ओर से मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे से लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में कोविड-19 के 82 नये मामले दर्ज किये गये। बुलेटिन के अनुसार इन 82 नये मामलों में से कुरनूल जिले में 40, गुंटूर में 17, कृष्णा में 13, कडप्पा में सात, नेल्लोर में तीन तथा अनंतपुर और चित्तूर जिले में एक-एक मामला दर्ज किया गया।  राज्य में कोरोना संक्रमण से पिछले दो दिन से कोई मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या शनिवार के 31 पर बनी हुई है। राज्य में संक्रमित पाये गये 970 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और अब तक 258 लोगों को इस संक्रमण के उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

कुल 1,259 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में से 332 मामले कुरनूल जिले में, गुंटूर में 254, कृष्णा में 223, नेल्लोर में 82, चित्तूर में 74, कडप्पा जिले में 65 , प्रकाशम जिले में 56, अनंतपुर और वेस्ट गोदावरी जिले में 54-54 मामले, ईस्ट गोदावरी जिले में 39 मामले, विशाखापत्तनम जिले में 22 मामले और श्रीकाकुलम जिले में चार मामले सामने आए हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार