लखनऊ: राजधानी में लूट और हत्या की वारदात से सनसनी, सामने आई पुलिस की बड़ी नाकामी

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। यहां काकोरी क्षेत्र में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है।



लखनऊ: एक तरफ योगी सरकार प्रदेश से अपराधियों से मुक्त कराना चाहती है तो दूसरी तरफ हत्या और लूट की वारदात से एक बार फिर कानून और व्यवस्था को चुनौती मिलती नजर आ रही है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है जहां असलहों से लैस दर्जन भर से ज़्यादा डकैतों ने काकोरी थानाक्षेत्र के कटौली और बनियाखेड़ा गांव में कई घंटों तक फायरिंग की। इस लूट की वारदात में गोलियां चलाने से कई लोग घायल हो गए और 1 शख्स की मौत भी हो गई है। 

घटना के बाद घटना के बाद पूरे गांव में पूरे दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि घटना के दौरान जब गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस कई घंटों की देरी से पहुंची। तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों  ट्रामा सेंटर भेजा। 

वारदात के बाद मौके पर आईजी, एसएसपी समेत आधा दर्जन थानों की फ़ोर्स पहुंची। मामले में जानकारी देते हुए आईजी जयनारायण ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने बना दी गई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार