अमित शाह कल यूपी के दौरे पर, करेंगे ‘कौशाम्बी उत्सव’ का उद्घाटन, जानिये इसका खास बातें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे तथा आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह


नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे तथा आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | विधिक मसौदा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे शाह, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

उन्होंने बताया कि शाह पहले कौशाम्बी जिला जायेंगे जहां, वह कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़ें | मणिपुर से लौटने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, जानिये पूरा अपडेट

अधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री दोपहर में आजमगढ़ के नामदारपुर में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।










संबंधित समाचार