बारिश के बीच नई आफतों का दौर जारी, इमारत का हिस्सा गिरने से चार लोग घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीरा-भायंदर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ की प्रमुख मनश्री म्हात्रे ने बताया कि भायंदर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित यह इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी और खतरनाक घोषित की गई थी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत का प्लास्टर गिरने से आठ वर्षीय बच्चा घायल
ठाणे और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।
म्हात्रे ने कहा कि नगर निकाय ने पहले ही इमारत के निवासियों को हटा दिया था क्योंकि इसे खतरनाक घोषित किया गया था, लेकिन भूतल पर कुछ दुकानें चल रही थीं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल
बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.30 बजे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने बताया कि चार लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने कहा कि दुकानदारों ने पुष्टि की है कि मलबे के नीचे कोई अन्य व्यक्ति नहीं फंसा है। उन्होंने कहा, “लेकिन हम तलाशी अभियान जारी रखेंगे।”