उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच सीएम धामी ने लोगों से की ये खास अपील

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को एक बार फिर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के द्रष्टिगत लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने फंसे लोगों की सहायता के लिए आपदा राहत फोन नंबर जारी किए हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को एक बार फिर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के द्रष्टिगत लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने फंसे लोगों की सहायता के लिए आपदा राहत फोन नंबर जारी किए हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक ट्वीट में धामी ने कहा, ' प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिये हमारी सरकार ने आपदा राहत नम्बर जारी किए हैं।'

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में नौकरशाही बेलगाम, CM धामी के संज्ञान में आया मामला, इस पत्र को पढ़कर जानिये सारा मामला

उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत प्रदेशवासियों तथा तीर्थयात्रियों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का एक बार फिर अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सभी जिलों से सड़क मार्ग एवं बारिश के स्थिति के बारे में वह स्वयं जानकारी ले रहे हैं और सभी जगह जिला प्रशासन एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- 'मैं भंवर में फंसा हुआ हूं', जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार