सरकार की इस योजना का मिलेगा सभी वर्गों को बराबर लाभ, पढ़ें योजना की पूरी डिटेल
ओडिशा सरकार ने सोमवार को बुजुर्गों, विधवाओं और कमजोर वर्ग के लिए अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना के विस्तार की घोषणा की, जिसमें चार लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
![ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक](https://static.dynamitenews.com/images/2023/08/07/all-classes-will-get-equal-benefits-of-this-scheme-of-the-government-read-the-complete-details-of-the-scheme/64d0db5cad69c.jpg)
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सोमवार को बुजुर्गों, विधवाओं और कमजोर वर्ग के लिए अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना के विस्तार की घोषणा की, जिसमें चार लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक: अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 4.13 लाख आवेदनकर्ताओं को ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ का लाभ देने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भाषण पढ़ने का विरोध, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के ‘संपर्क कार्यक्रम’ के दौरान लोगों से मिले सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही योजना के लार्भियों की संख्या 28.61 लाख से बढ़कर 32.75 लाख हो गई है।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जानिये रेंगाली बांध परियोजना के प्रभावितों से जुड़ा ये मामला
अधिकारियों ने बताया कि नए आवेदनकर्ताओं को पहली पेंशन 15 अगस्त को निर्वाचित प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मिलेगी।
योजना के तहत, बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगजनों, अविवाहित महिलाओं, एड्स रोगियों, ट्रांसजेंडर और कोविड-18 प्रभावित परिवारों के अनाथ बच्चों सहित तमाम लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में प्रति माह 500 रुपये, 700 रुपये और 900 रुपये मिलते हैं।