अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो, कहा- भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवजे को बनाया गया भ्रष्टाचार का नया तरीका

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है। जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी में कथित विकास कार्यों के नाम पर सत्ता से जुड़े लोगों को बेहिसाब मुआवज़ा दिये जाने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। 

अखिलेश यादव ने इस संबंध में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि यूपी में भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है। 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई नेताओं ने ली सदस्यता, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

सपा प्रमुख द्वारा शेयर किये गये वीडियो में एक शख्स को यह कहते सुने जा सकता है “जब विधायक जी एक बार बोले दिये कि आप रुकिये तो तहसील को रोकना पड़ेगा, नहीं तो तहसील को आग लगा देंगे” 

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरा अपडेट

हालांकि वीडियो में दिख और बोले रहे शख्स कौन हैं, ये वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। अखिलेश यादव ने ट्विट में लिखा “विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है”।










संबंधित समाचार