Air Quality: हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली की एयर क्वालिटी में नहीं आया सुधार, जाने कितना है AQI

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में आज बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी, जिससे ठंड का लेवल बढ़ गया। लेकिन बारिश के बावजूद दिल्ली की एयर क्वालिटी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स का नजारा          Air Quality: Despite light rain, Delhi's air quality has not improved, know how much AQI is
गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स का नजारा Air Quality: Despite light rain, Delhi's air quality has not improved, know how much AQI is


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई। जिससे सर्दी फिर से बढ़ गई है। लेकिन हल्की बारिश बावजूद भी दिल्ली एयर क्वालिटी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। SAFAR ने अनुसार गुरुवार को भी दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब कैटेगिरी में रही। वहीं वायु गुणवत्ता और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली में AQI 318 पर रहा है।

SAFAR ने अपने बुलेटिन में कल तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है जिसके साथ उन्होंने कहा था कि दिल्ली के AQI में सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Air Quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार, जानें कहां पहुंचा AQI

SAFAR ने बुलेटिन में बताया था कि AQI आज बहुत खराब हवा की गुणवत्ता की ओर इशारा करता है। इसमें सुधार की संभावना है क्योंकि कल तेज़ हवा के साथ बारिश होने की उम्मीद हो सकती है। जिससे AQI में सुधार हो सकता है। इसने आगे कहा कि 4 फरवरी से हवा की गुणवत्ता धीरे-धीरे कम हो जाएगी क्योंकि प्रदूषकों के संचय की दर वेंटिलेशन से अधिक होने की संभावना है।

वहीं नोएडा और गुरुग्राम की एयर क्वालिटी भी बहुत ही खराब है। इन दोनों शहर का  AQI  326 और 313 पर बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद दिल्ली में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें | शनिवार को ठंड से ठिठुरी दिल्ली, 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान










संबंधित समाचार