वायुसेना की ‘कारगिल कूरियर’ ने इस सर्दी में किया ये बड़ा काम, पढ़ें डीटेल

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायुसेना की 'कारगिल कूरियर' सेवा ने इस बार सर्दी में 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के दौरान वहां फंसे हुए 3,000 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कारगिल/जम्मू: भारतीय वायुसेना की 'कारगिल कूरियर' सेवा ने इस बार सर्दी में 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के दौरान वहां फंसे हुए 3,000 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला। वायुसेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, 18 जनवरी से 'कारगिल कूरियर' सेवा शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें | वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 5 जुलाई तक होगा पंजीकरण, जानिये सभी नियम और शर्ते

अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान किए गए एएन-32 और आईएल-76 विमान की सेवाओं का कुल मिलाकर 3,228 यात्रियों ने लाभ उठाया।

उन्होंने बताया कि इनमें से 39 यात्रियों को मंगलवार को एएन-32 विमान में जम्मू से कारगिल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | जानिये बालाकोट अभियान को लेकर क्या बोले वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी

अधिकारी ने कहा कि जहां एएन-32 विमान की उड़ानें कारगिल और जम्मू तथा श्रीनगर के बीच संचालित होती थीं, वहीं फंसे हुए यात्रियों के लिए श्रीनगर-लेह और जम्मू-लेह के बीच आईएल-76 विमानों की उड़ान की व्यवस्था की गई थी।

इसके अलावा, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा के निजी हस्तक्षेप पर कई सौ यात्रियों को आईएल-76 विमान के जरिये चंडीगढ़ से लेह ले जाया गया था।










संबंधित समाचार