Air Force Chief: एयर मार्शल एपी सिंह ने संभाली नए वायुसेना चीफ की कमान

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 September 2024, 4:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एयर मार्शल (Air Marshal ) अमर प्रीत सिंह (Amar Preet Singh) ने आज सोमवार को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के नए प्रमुख (Chief) के रूप में पदभार (Charge) ग्रहण कर लिया। एपी सिंह मौजूदा एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) वीआर चौधरी की जगह लेंगे। वीआर चौधरी अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद रिटायर हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सुबह वायु भवन में पारंपरिक 'वॉक थ्रू' करने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दिवंगत वीरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें वायुसेना के वायु योद्धाओं की तरफ से विदाई सलामी के रूप में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कई वर्षों का अनुभव
27 अक्टूबर, 1964 को जन्मे एयर मार्शल एपी सिंह को दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमान, स्टाफ, निर्देशात्मक और विदेशी नियुक्तियों में कार्य किया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र, एयर ऑफिसर एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं।

इन पदों की भी थी जिम्मेदारी
वह नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) भी थे और उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस का उड़ान परीक्षण करने का कार्य सौंपा गया था।

उन्होंने दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी के महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियां भी संभाली हैं। वायु मुख्यालय जाने से पहले वह केंद्रीय वायु कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ भी थे।

एयर मार्शल एपी सिंह ने दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।

केंद्रीय वायु कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में भी उन्होंने उत्कृष्ट सेवा दी। उनकी नेतृत्व क्षमता और तकनीकी विशेषज्ञता के बल पर भारतीय वायुसेना को लगातार मजबूती मिली है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 
 

Published : 
  • 30 September 2024, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.