Afghanistan: काबुल से 120 भारतीयों को लेकर सुरक्षित लौटा वायुसेना का विमान, जामनगर में हुई लैडिंग

डीएन ब्यूरो

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालत अब भी बेहद भयावह है। इस बीच राहत की बात यह है कि भारतीय वायुसेना का विमान C130 काबुल से 120 भारतीयों को लेकर सुरक्षित वापस लौट गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

जामनगर उतरने पर भारतीयों ने ली राहत की सांस
जामनगर उतरने पर भारतीयों ने ली राहत की सांस


नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालत अब भी बेहद भयावह है। इस बीच भारत के लिये राहत की एक बड़ी खबर आयी है। भारतीय वायुसेना का विमान काबुल में फंसे 120 भारतीयों को लेकर सुरक्षित वापस लौट गया है। वायु सेना के इस विमान ने गुजरात के जामनगर में अबसे थोड़ी देर पहले लैंडिंग की है। सरकार अफगानिस्तान में फंसे अन्य भारतीय से भी संपर्क में है और उन्हें भी वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

जामनगर एयरपोर्ट पर उतरे लोग 

जानकारी के मुताबिक भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में लैंड कर लिया है। देश पहुंचते ही इसमें सभी भारतीय सवारों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि अफगानिस्ता में तालिबानी राज स्थापित होने के बाद बड़ी संख्या में वहां रह रहे लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। दो-तीन दिनों से काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। ये लोग अफगानिस्तान से अपने वतन वापस लौटना  चाहते हैं।

कई देश वहां अपने दूतावास खाली कर रहे हैं और अपने नागरिकों को अपने देश वास लाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, भारत की कोशिश अपने नागरिकों को बाहर निकालने की है। बताया जाता है कि अब भी वहां कई भारतीय है, जिनको लाने के लिये सरकार के प्रयास जारी हैं। 










संबंधित समाचार