CCSI Airport Lucknow: कस्‍टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर किया लाखों की सोने की तस्करी का भंडाफोड़

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले के भंडाफोड़ किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जब्त सोने के साथ कस्टम विभाग की टीम
जब्त सोने के साथ कस्टम विभाग की टीम


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई से एक यात्री द्वारा लाया जा रहा 26 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया। इस बरामदगी को कस्टम विभाग की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

कस्टम विभाग द्वारा बरामद सोना 

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात दुबई से आ रही फ्लाइट संख्या एआई-1930 में सवार एक तस्कर द्वारा सोने की फ़ायल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ लाया जा रहा था। कस्टम विभाग की टीम ने इस यात्री के बैग से 514 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 26.47 लाख रुपए से अधिक बतायी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक इस ताजे मामने में कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने जब एक तस्कर के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की फ़ायल बरामद की गयी। सोने की फ़ायल को फ़ोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्डबोर्ड में पैक करके छुपाकर रखा गया था। 

कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर आरोपी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे कुछ दिन पहले भी सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर एक यात्री दुबई से लखनऊ ले आया था।
 










संबंधित समाचार