Encounter in UP: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोत्रिय को मार गिराया है। श्रोत्रिय अदालत में पेशी के दौरान पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ ने इनामी बदमाश को किया ढ़ेर
एसटीएफ ने इनामी बदमाश को किया ढ़ेर


आगरा: जिले के सिकंदरा इलाके में बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोत्रिय को मार गिराया है। श्रोत्रिय अदालत में पेशी के दौरान पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था।

सिकंदरा थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया, विनय के पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह सिकंदरा इलाके में अकबर रोड पर एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में श्रोत्रिय के सीने पर गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले कर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: एसटीएफ टीम से मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ ढेर, कई बैंकों की लूट के बाद था फरार

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय फिरोजाबाद के लाइन पार थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसे 13 जुलाई, 2022 को जिला जेल से दीवानी अदालत में पेशी पर लाया गया था, उसी दौरान वह फरार हो गया था। उसके खिलाफ 43 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

एसटीएफ प्रभारी एसपी राकेश यादव ने बताया, ‘‘विनय श्रोत्रिय को हम कई दिनों से ट्रैक करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार सुबह उसके बाइक से सिकंदरा गांव की तरफ निकलने की सूचना मिली थी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर कार्रवाई कर एटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू दी। जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे गोली लग गई।’’

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी एसटीएफ ने एक लाख के कुख्यात इनामी बदमाश दीपक वर्मा को एनकाउंटर में किया ढ़ेर

उन्होंने बताया कि श्रोत्रिय का साथ वहां से फरार होने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार