यूपी में बड़ा सड़क हादसा, आगरा-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर का कहर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। आगरा- फिरोजाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने इस कदर कहर बरपाया कि पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यकित घायल है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (फाइल फोटो)


आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा-कानपुर हाईवे पर टूंडला टोल प्लाजा के समीप एक सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक तेत रफ्तार कंटनेर ने जसराना से आलू लेकर आगरा जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को रौंद दिया। मैक्स गाड़ी पर रोड के किनारे पंचर लगवाया जा रहा था, जिसे कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई। गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसे बुधवार तड़के 3 बजे टूंडला टोल प्लाजा के समीप हुआ। जसराना से एक मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी। तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।

चालक ने पंक्चर जुड़वाने के लिए टोल प्लाजा के समीप पंक्चर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी। मैक्स सवार सभी नीचे उतरकर खड़े हो गए थे। तभी पीछे तेज गति से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर मैक्स में टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार कंटनेर की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा भिजवा दिया। आगरा में एक और की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। 
 










संबंधित समाचार