Uttar Pradesh: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों के कारण ये कदम उठाए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर बंद
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर बंद


गाजियाबादः सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील करने का आदेश दे दिया है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित देशों में दसवें नंबर पर भारत, ताजा आंकड़े चिंताजनक

यह भी पढ़ें | Schools Closed: मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली, गाज़ियाबाद समेत यहां बंद रहेंगे स्कूल, जानिये पूरा अपडेट

डीएम के अनुसार, गाजियाबाद में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान सिर्फ मीडियाकर्मियों को ही एंट्री करने की इजाजत है। इसके अलावा केवल जरूरत के सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले नोएडा ने भी दिल्ली से जुड़े बॉर्डर को बंद ही रहने का आदेश दिया था। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है। वहीं दिल्ली में लॉकडाउन खुलने के बाद से लोग इधर-उधर आने-जाने लगे थे। जिससे बीते दिनों दिल्ली की सड़कों पर लॉकडाउन में छूट के बाद भारी जाम देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें | 15 अगस्त को लेकर गाजियाबाद में डायवर्जन प्लान लागू, दिल्ली में नो एंट्री










संबंधित समाचार