मुंबई में बेस्ट ने शुरू की ईको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बस

डीएन ब्यूरो

ईंधन की बचत और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये मुंबई में बेस्ट ने इलेक्ट्रानिक बैटरी से चार्ज होने वाली बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इन बसों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बस


मुंबई: ईंधन की बचत और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिहाज मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक बैटरी से चार्ज होने वाली बसें की शुरूआत कर दी गई है। इन बसों में लीथियम आयन बैटरी लगाई गयी है, जो पूरी तरह चार्जेबल है। बसों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

यह भी पढ़ें: घरेलू उपयोग के 177 आइटमों पर जीएसटी दरें होंगी कम

 

इलेक्ट्रिक बस

लीथियम आयन बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर बस 200 किलोमीटर तक चल सकती है। बस की बैटरी तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बड़े डिपो पर इलेक्ट्रॉनिक बसों की चार्जर की भी व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें: IRCTC से आधार नंबर लिंक होने पर करा सकेंगे 12 टिकट बुक

बृहन्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों को लाने का उद्देश्य घाटे में चल रही बसों को लाभ पहुंचाना और उन पर हो रहे अधिक खर्चों से बचाना भी है।
शिव सेना की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई उपनगर के वडाला डिपो पर इको फैंडली बस का उद्घाटन किया। इन बसों में 31 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 










संबंधित समाचार