क्या है ADHD? हर चौथा युवा है इसकी चपेट में...

डीएन ब्यूरो

अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर बच्चों और युवाओं में तेजी से फैल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (DHD) बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। अब एडल्ट्स (Adults) भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ये मेंटल डिसऑर्डर है, जिसमें दिमाग का ग्रोथ सामान्य इंसान की तुलना में धीरे या ठीक से नहीं होता है। 

यह भी पढ़ें | मानसिक तनाव से रहें दूर, बन रहा जानलेवा, पढ़िये यूपी से जुड़ा आत्महत्या का यह मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस डिसऑर्डर (Disorder) से युवाओं को किसी चीज पर फोकस करने में कठिनाई और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती हैं। एक नई स्टडी के मुताबिक करीब 25% एडल्ट्स में एडीएचडी की समस्या है। मतलब हर चार में एक युवा इसकी चपेट में है। 18 से 44 साल की उम्र के 4.4% लोगों को एडीएचडी हैं। 

यह भी पढ़ें | Suicide in UP: मानसिक तनाव के चलते तीन लोगों ने आत्महत्या की

एडल्ट्स में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के कारण
1.
प्रेगनेंसी में धूम्रपान
2. तनाव
3. सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल
4. जेनेटिक समस्या
5. शराब का सेवन
6. तनाव
7. ब्रेन की बनावट
8. बच्चों का ज्यादा टीवी-मोबाइल देखना
9. नींद की कमी
10. फिजिकल एक्टिविटीज की कमी










संबंधित समाचार