Uttar Pradesh: पुलिस को देखते ही भागने लगे आरोपी, पकड़े जाने पर खुली पोल

डीएन ब्यूरो

एक तरफ कोरोना की चपेट से पूरी दुनिया परेशाना है, भारत में भी स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बार-बार बढ़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देश में अपराधों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। अमेठी में भी संगिन जुर्म के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


अमेठीः पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस टीम ने जंगली जानवरों का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: देखें किस तरह भरभरा कर जमींदोज हुआ विद्यालय.. 

उ0नि0 सरफराज अहमद थाना जगदीशपुर अपनी टीम के साथ गश्त और देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे। जब वो डोमाडीह सड़क मार्ग पर पहुंचे तो मोहब्बतपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्तों मो0 तौहीद पुत्र मो0 तौफीक नि0 ग्राम जगधरपुर मजरे हारीमऊ थाना जगदीशपुर और शबनवाज खान पुत्र मो0 अनवर खान नि0 ग्राम जगधरपुर मजरे हारीमऊ थाना जगदीशपुर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया, और एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्त फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने अमेठी पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल

पकड़े गए अभियुक्तों से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि हम लोग जंगली जानवर का शिकार करने के लिए मोहब्बतपुर जंगल में गए थे शिकार न मिलने के कारण हम लोग वापस लौट रहे थे कि पुलिस वालों को देखकर डरकर भागने लगे। अभियुक्त तौहीद के कब्जे से 01 अदद फैक्टरी मेड बन्दूक 12 बोर (एसबीबीएल) और 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। बन्दूक का लाइसेंस मांगने पर दिखा न सके और बताया कि बन्दूक मेरे साथी की है। मोटरसाइकिल के काजग मांगने पर उसे भी दिखा न सके, जिसे 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। भागने वाले अभियुक्तों का नाम पूछने पर शोहराब पुत्र मो0अनीस, शहबान पुत्र रईस, सुल्तान पुत्र सरफारज बताया, थाना जगदीशपुर पुलिस कार्यवाही कर रही है।










संबंधित समाचार