खौफनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा; जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव के पास सोमवार मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया
कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया


फतेहपुर: जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार अजय तिवारी (पुत्र सत्यनारायण तिवारी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | ग्रामीणों ने अन्नपूर्णा भंडार के स्थान पर जताई आपत्ति, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल युवकों की पहचान मोनू तिवारी (कार चालक) और महेंद्र सोनी के रूप में हुई है। तीनों युवक खखरेडू कस्बे के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खखरेडू पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; दो घायल

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई।










संबंधित समाचार