Accident in Etah: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बेटी की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के एटा में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए अलीगंज में सीएचसी केंद पर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली का कहर, फतेहपुर जिले में ढ़ही भट्ठे की दीवाल, दंपति की दबकर दर्दनाक मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झकरई निवासी पिंकी पत्नी रामनिवास अपनी बेटी के साथ घर की छत पर रखे उपलों को पन्नी से ढांकने गई थी। इस दौरान तेज़ आवाज के साथ आकाशीय बिजली उनकी छत पर गिरी जिससे मां- बेटी बुरी तरह से झुलस गई।

यह भी पढ़ें: मप्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत 

घटना की सूचना पर  ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को अलीगंज नगर स्थित सी एच सी केंद पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पुत्री ईशा (18) को  उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक के पुत्र जितेंद्र कुमार राठौर अस्पताल परिसर पहुंचे और परिजनों को घायल बेटी के इलाज को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। 
 

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने  घटनास्थल का मौका मुआयना किया, राजस्व की टीमें ने घटना की सूचना प्रदेश के राहत एवं बचाव आयुक्त को दे दी  है।

मृतक महिला का नाम पिंकी पत्नी रामनिवास (50) के रूप में हुई है।
 










संबंधित समाचार