Golden Globe Race: ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरा करने वाले पहले भारतीय बने अभिलाष टॉमी, भारतीय सेना से खास नाता

डीएन ब्यूरो

नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरा करने वाले पहले भारतीय अभिलाष टॉमी
‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरा करने वाले पहले भारतीय अभिलाष टॉमी


तिरुवनंतपुरम: नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

यह भी पढ़ें | India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम

यह ‘एकल नौकायन रेस’ चार सितंबर, 2022 को फ्रांस में लेस सेबल्स-डी,ओलोन में शुरू हुई थी। टॉमी इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें | बालाकोट के बाद भरतीय सेना ने म्‍यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों के कैंप किए तबाह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम आयोजनकर्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की, “जीजीआर2022 में भारत के अभिलाष टॉमी (43) ने दुनियाभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।”










संबंधित समाचार