आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं
आप मेयर उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय मेयर पद का चुनाव जीती,150 वोट आप मेयर उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मिले। कुछ 266 कुल वोट पड़े हैं। बीजेपी उम्मीदवार को 116 वोट पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर पद का चुनाव जीत लिया है। आप पार्टी की शैली ओबेरॉय के पक्ष में 150 वोट पड़े जबकि बीजेपी उम्मीदवार को केवल 116 वोट मिले।
मेयर चुनाव के लिये कुछ 266 कुल वोट पड़े हैं। चुनाव में 241 पार्षदों, 14 मनोनीत विधायकों और 10 मनोनीत सांसदों ने वोट डाला।
यह भी पढ़ें |
Delhi: महरौली में अतिक्रमण-रोधी अभियान रुकने पर आम आदमी पार्टी ने एलजी को लेकर कही ये बात
मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में आज शांतिपूर्वक वोटिंग हुई, जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।
चुनाव में आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय, भाजपा पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता, एवं उप महापौर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल, उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह, सदन में आप के नेता मुकेश गोयल और कई अन्य पार्षदों ने भी वोट डाला।
यह भी पढ़ें |
सत्येंद्र जैन ने 27 फरवरी को ही केजरीवाल को भेज दिया था हस्तलिखित इस्तीफा
निगम सदन की बैठक निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे आरंभ हुई, जिसमें महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई।