Ballia: विवाहिता ने पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, जानें पूरा मामला
यूपी के बलिया में दहेज से प्रताड़ित महिला ने पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बलिया: जनपद में बैरिया थाना क्षेत्र के बैजू टोला नई बस्ती सिताब दियर निवासी विवाहिता ने दहेज के लिए मारने पीटने व घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए में पति, सास व देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Ballia: बालिका से पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक तहरीर में बैजू टोला नई बस्ती सिताब दियर निवासी पूजा कुमारी पुत्री हरिवंश ने उल्लेख किया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी जयप्रकाश से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद उसे दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने और घर से निकाल देने की घटनाएं होने लगी। इसको लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, इलाहाबाद के लिये निकला था मृतक
तंग आकर महिला ने पति जयप्रकाश, सास शैल कुमारी देवी, देवर विजय कुमार,अक्षय कुमार व पांच के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2) व 85 बीएनएस व 3/4 दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस बाबत बैरिया कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।