Crime in Meerut: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, गला काटकर की थी हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


मेरठ: जनपद में एक महिला की गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी को मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने छह महीने पहले लूट का विरोध करने पर महिला की गला काटकर हत्या कर दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आरोपी को लोहियानगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। महिला की हत्या में शामिल दो बदमाश पहले ही जेल जा चुके हैं।

16 जून की घटना

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, इलाहाबाद के लिये निकला था मृतक

दरअसल, स्वामीपाड़ा में बीती 16 जून को घर में पुताई करने वाले बनकर तीन युवक समर पुत्र लियाकत, अयान पुत्र इमरान और उमर पुत्र फरमूद उर्फ कल्लू निवासी काशी परतापुर एक युवती के घर पहुंचे थे। इनका इरादा लूट का था। लूट का विरोध करने पर सविता स्वरुप और उनकी 42 वर्षीय बेटी मोना स्वरुप को चाकू से गोद दिया था।

हत्यारोपितों ने मोना का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में समर और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन उमर फरार चल रहा था। उमर पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें | Murder in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, पत्नी ने कर डाली पति की हत्या

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को लोहियानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिजली बंबा बाईपास स्थित गांव बजौट की पुलिया पर शाप्रिक्स मॉल से जुर्रानपुर फाटक की तरफ जाते हुए उमर को घेर लिया था। उमर ने घेराबंदी होता देख पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। फायरिंग करने के दौरान उमर बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की गोली उमर के पैर में जा लगी और वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने उमर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।










संबंधित समाचार